भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. भारतीय एजेंसियों ने साल 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में शामिल भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक अबु बक्र को पकड़ लिया है.
1993 में दहली थी ‘बंबई’
आपको बता दें कि इस ब्लास्ट में मुंबई में कई जगहों पर कुल 12 बम धमाके हुए थे. जिस वजह से 257 लोगों की मौत हो गई थी और 713 लोग घायल हुए थे. जानकारी के मुताबिक अब पकड़े गए आतंकी अबु बक्र को UAE से इंडिया लाया जाएगा.
RDX की लैंडिंग में थी भूमिका
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए आतंकवादी का नाम अबु बक्र है जो POK में हथियारों और विस्फोटकों के प्रशिक्षण के अलावा लगातार होने वाले ब्लास्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले RDX की लैंडिंग में शामिल था. जोकि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और पाकिस्तान में रह रहा था. उसे हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर पकड़ा गया था.