सरकार(government ) ने मछली पालन को स्वरोजगार की संज्ञा दी है। वही बेरोज़गारी दूर करने के लिए सरकार ने मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएँ(yojana ) चलायीं हैं। अगर आप भी बिज़नेस(business ) शुरू करने का सोच रहे है तो आज के बिज़नेस आईडिया(business idea ) में हम बात करेंगे मछली पालन (fish farming )की तो आइए जानते है मछली पालन करते समय इन बातों का रखें ध्यान –
Business Idea : सिर्फ 50 ,000 शुरू करें ये बिज़नेस, महीने में होगी लाखों की कमाई
2 विधियाँ सबसे प्रचलित हो रहीं हैं जो कि हैं-
तालाब में मछली पालन
बायोफ्लॉक मछली पालन
मछली पालन के फायदे(profit )
1 -60% लोग मछली का सेवन भोजन के रूप में करते हैं।
2 -अधिक कीमत मिलती हैं जो एक अच्छी आय का स्रोत हैं।
3 -इसे कत्रिम तालाब बना कर भी कर सकते हैं।
4-आपके पास तालाब बनाने के लिए जगह नहीं हैं तो आप इसे टंकियों में कर सकते हैं, आप घर की छत पर भी कर सकते हैं।
5 -भारत में प्रचुर मात्रा में जल संसाधन उपलब्ध हैं जिससे पानी की कोई कमी नहीं आती हैं।
6 -आप खुद ही या घर के सदस्य देख रेख कर सकते हैं।
7 – इसें पोल्ट्री फार्म, गोट फार्म ,डेयरी फार्म जैसे व्यवसाय के साथ भी कर सकते हैं।
8 -बिना कोई ज्यादा मेहनत करे आपके लिए अतिरिक्त आय का स्रोत बन सकता हैं।
करीब 50 000 तक का खर्च (expense )
3 गुना तक हो सकता है लाभ विशेषज्ञों के अनुसार, तालाब निर्माण तकरीबन 50 से 60 हजार का खर्चा आता है। कई राज्य सरकारें तालाब निर्माण के लिए सब्सिडी भी देती हैं। ऐसे में किसानों के लिए मछली पालन एक फायदे का सौदा हो सकता है। अगर आप एक लाख रुपये भी मछली पालन में लगाते हैं, तो ये आपको कम से कम 3 गुना ज्यादा लाभ मिल सकता है
5 लाख तक की कमाई (earning )
एक बार मछली पालन(fish farming ) का काम शुरू होने से आप इससे लगातार कमाई कर सकते हैं मतलब एक एकड़ तालाब से आप हर साल लगभग 5 लाख रुपये की कमाई(earning ) कर सकते।