GOOD NEWS: बिहार( bihaar)के भागलपुर (Bhagalpur)से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर इंटरमीडिएट की परीक्षा(Intermediate Exam) देने आई छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया। जिले के उर्दू बालिका हाई स्कूल (Urdu Girls High School)की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के दौरान छात्रा को प्रसव पीड़ा (pain during pregnancy)हुई। इसके तुरंत ही शिक्षा पदाधिकारी व जिला प्रशासन की पहल पर परीक्षा केंद्र पर एंबुलेंस को भेजा और छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
बतया जा रहा है कि नाथनगर के रहने वाले मुकेश की बेटी रूपा कुमारी सुखराज हाई स्कूल की छात्रा हैं। वह इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए जिले के उर्दू बालिका हाई स्कूल आई थी। इसी दौरान उन्हें प्रसव वेदना होने लगी। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने बेटी को जन्म दिया।
READ MORE : GOOD NEWS : इस उम्र में खरीदेंगे घर, तो होगी 1 करोड़ की बचत, जाने कैसे
इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रूपा कुमारी का प्रसव का समय था। परीक्षा के दौरान उसे पीड़ा हुई। तुरंत ही एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। डॉक्टरों का कहना है मां और बच्ची पूरी तरह से ठीक हैं।
छात्रा को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा सकती है।