छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादियों ने शुक्रवार की सुबह फिर उत्पात मचाया। सड़क निर्माण में लगी दो हाईवा वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। हथियारबंद नक्सलियों ने ड्राइवरों व हेल्परों को बंधक बनाकर मारपीट भी की है। वाहनों के चालक-परिचालक को माओवादियों ने निर्माण नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। माओवादी घटना के बाद सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में दहशत है। घटना कुटरू थाना क्षेत्र की है। एएसपी पंकज शुक्ला ने की घटना की पुष्टि की है। नक्सलियों ने एक दिन पहले पामड़े इलाके में पुल निर्माण में लगी स्वाइल टेस्टिंग मशीन को आग लगाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 7 बजे कुटरू थाना क्षेत्र के बरगापारा भैंसाबाड़ी के पास माओवादियों ने वाहनों में आग लगाई है। 15 से 20 की संख्या में यहां सशस्त्र नक्सली पहुंचे थे। दोनों हाईवा के चालक जगदलपुर से गिट्टी लेकर बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण वाले स्थानों पर गिट्टी छोड़ने जा रहे थे। सुबह नक्सलियों ने कुटरू थाना से सात किलोमीटर दूर ग्राम केतूलनार के बरगापारा के पास वाहनों को रोक दिया। हथियारबंद नक्सलियों ने दोनों वाहनों के ड्राइवरों को नीचे उताकर अपने साथ ले गए। नक्सली ने ड्राइवर व हेल्परों की जमकर पिटाई की।
निर्माण नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ा
मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने निर्माण नहीं कराने की चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया। वहीं गिट्टी से लदी हाईवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों के जाने के बाद ड्राइवर व हेल्पर वहां से निकले और अपने मालिकों को सूचना दी, जिसके बाद मामला पुलिस थाने तक पहुंचा। सूचना मिलते ही कुटरु थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। नक्सलियों की मारपीट की वजह से चालक व परिचालक दहशत में हैं। वाहन जगदलपुर के किसी ट्रांसपोर्टर की बताई जा रही है। पुलिस मामले के विवेचना कर रही है।