आज के वक़्त में निवेश हम सब करते है अब चाहे वो शेयर में हो ,बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस। आज के investment news में हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे 25 साल की उम्र में महीने में 150 बचत कर 45 की उम्र में 20 लाख के मालिक हो सकते है। लोग अपनी क्षमता के हिसाब से निवेश करते हैं। आप भी उन लोगों में से हैं जो रिस्क नहीं लेना चाहते तो पोस्ट ऑफिस(post office) बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ।
READ MORE : Business Idea : सिर्फ 50 ,000 शुरू करें ये बिज़नेस, महीने में होगी लाखों की कमाई
कई नेताओं ने भी इसमें निवेश(investment) किया हुआ है। खास बात तो ये है कि इस योजना में मामूली निवेश भी लांग टर्म में लाखों रुपयों का रिटर्न दे सकता है। इसके लिए आपको बस हर रोज 150 रुपये का निवेश करना होगा , वैसे इस अकाउंट का मेच्योरिटी पीरियड(maturity period) 15 साल है, लेकिन आप 5-5 साल के लिए दो बार इसे एक्सटेंड करा सकते हैं ।
यहाँ समझे कैलकुलेशन(calculation)
1- 150 रुपये रोज की बचत के लिहाज से पीपीएफ में निवेश करते हैं तो यह 4500 रुपये मंथली होगा।
2- हर महीने 4500 रुपये निवेश करने
3-20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपये हो जाएगा।
4- 20 साल में करीब 20 लाख से भी ज्यादा तक का फंड तैयार ।
ऐसे तैयार होगा 20 लाख रुपये का फंड(FUND )
अगर आपकी उम्र 25 साल है तो बेस्ट मौका है छोटी रकम में बड़े रिटर्न पाने का. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपकी 30-35 हजार रुपये तक आमदनी है तो किसी अन्य बचत के अलावा शुरुआती तौर पर रोज 100-150 रुपये के हिसाब से बचत की जा सकती है। यह बचत 45 की उम्र में आपको अतिरिक्त 20 लाख रुपये से भी फंड दे सकती है