ऑडी इंडिया ने भारत में अपनी फेसलिफ़्ट Q7 SUV (Audi Q7) लॉन्च की है। नई फेसलिफ़्टेड Audi Q7 में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 340 hp पावर और 500 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह केवल 5.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें ऑडी का पॉपुलर क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है. 2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट को भारत में 79.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह इसके प्रीमियम प्लस वेरिएंट की कीमत है। इसके टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत 88.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। बाजार में इसका मुकाबला BMW X5, Mercedes-Benz GLE और Volvo XC 90 से होना है. चलिए इनकी कीमत और इंजन के बारे में जानते हैं।
BMW X5 की कीमत और इंजन
BMW X5 की शुरुआती कीमत 77.9 लाख रुपये है। यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्पों के साथ आती है। इंजन विकल्प के आधार पर इसमें 2993cc से 2998cc तक का इंजन आते हैं। इसके इंजन 262bhp से 335bhp मैक्सिमम पावर और 450nm से 620Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकते हैं। बता दें कि इंजन का सीसी, पावर और टॉर्क, उसके वेरिएंट (पेट्रोल और डीजल) के अनुसार अलग-अलग है। यह कार 5.5 सेकेंड में 100km की रफ्तार हासिल कर सकती है।
Mercedes-Benz GLE की कीमत और इंजन
Mercedes-Benz GLE की शुरुआती कीमत 79.9 लाख रुपये है। इसमें भी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं। इंजन विकल्प के आधार पर इसमें 1950cc से लेकर 2999cc तक के इंजन मिलते हैं। इसके इंजन 241bhp से 362bhp मैक्सिमम पावर और 500nm से 700Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकते हैं। बता दें कि इंजन का सीसी, पावर और टॉर्क, उसके वेरिएंट (पेट्रोल और डीजल) के अनुसार अलग-अलग है. यह कार 5.7 सेकेंड में 100km की रफ्तार हासिल कर सकती है।