रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी (Paddy purchase in Chhattisgarh) के चालू सीजन में धान खरीदी जारी है। अब तक धान खरीदी का आंकड़ा 97.71 लाख मीट्रिक टन पहुंच चुका है। प्रदेश में अब तक 21.74 लाख किसानों ने उपार्जन केन्द्रों में धान बेचा है। इसके एवज में अब तक किसानों को 19,000.46 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है।
बता दें कि धान खरीदी की तारीख एक हफ्ते बढ़ा दी गई है। अब किसानों से 7 फरवरी तक धान खरीदा जाएगा। राज्य सरकार ने इस साल 24 लाख से ज्यादा किसानों से 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है। चालू सीजन में बचे सभी पंजीकृत किसानों को धान बेचने के लिए टोकन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक धान खरीदी का आंकड़ा जल्द पूरा होने की ओर है।
16.38 लाख मीट्रिक टन चावल जमा
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप धान खरीदी के साथ ही समांतर रूप से कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव (paddy picking) तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आह्वान पर अब तक मिलर्स द्वारा डीओ और टीओ के माध्यम से 61.10 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। छत्तीसगढ़ राज्य केन्द्रीय पूल (Chhattisgarh State Central Pool) में चावल जमा कराने के मामले में भी नया रिकार्ड बनाया है। अब तक 16.38 लाख मीट्रिक टन केन्द्रीय पूल में गुणवत्तापूर्ण चावल जमा करा चुके हैं। इनमें भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) में 9.04 लाख मीटरिक टन और नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में 7.33 लाख मीट्रिक टन चावल जमा किया जा चुका है।
धान का रिकार्ड उठाव
खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री की पहल पर इस साल धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। अब तक डीओ और टीओ के माध्यम से 61.10 लाख मीट्रिक टन धान का रिकार्ड उठाव हो चुका है। उन्होंने बताया कि 51 लाख 17 हजार मीट्रिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 45 लाख 02 हजार मीट्रिक धान का उठाव कर लिया गया है। इसी तरह 20 लाख 67 हजार मीट्रिक टन धान के परिवहन के लिए टीओ जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध समितियों से 16 लाख 08 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।