मां सरस्वती(maa saraswati ) की उत्पत्ति मां दुर्गा(माँ maa durga ) के पांचवें रूप स्कंदमाता से हुई। श्वेत वस्त्र, हाथों में वीणा, ग्रंथ धारण किए हुए मां सरस्वती जगत में ज्ञान की वर्षा करती हैं। मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने मां सरस्वती को वरदान दिया था कि बसंत पंचमी के दिन आपकी आराधना की जाएगी, तभी से इस दिन मां सरस्वती की पूजा की परंपरा आरंभ हुई। विद्यार्थी मां सरस्वती की आराधना भक्ति भाव के साथ करते हैं। इस दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग के वस्त्र धारण किए जाते हैं।
Horoscope Today 23 January 2022: आपका आज का दिन कैसे बीतेगा ,जानें आज के राशिफल में
5 फरवरी, शनिवार, 16 माघ (सौर) शक 1943, 22 माघ मास प्रविष्टे 2078, 3 रज्जब सन् हिजरी 1443, माघ शुक्ल पंचमीरात्रि 3 बजकर 47 मिनट तक उपरांत षष्ठी, उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र सायं 4 बजकर 09 मिनट तक
- ब्रह्म मुहूर्त- 05:22 ए एम से 06:15 ए एम
- प्रातः सन्ध्या– 05:49 ए एम से 07:07 ए एम
विद्यारम्भ का मंत्र(*mantra )
जो लोग बसंत पंचमी के दिन विद्या आरंभ कर रहे हों, उन्हें इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
।। ऊँ सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरुपिणि विद्यारंबम करिष्यामि सिद्धिर बावतुमे सधा ।
24 जनवरी का राशिफल: इन राशि के जातकों को हो सकता है धन लाभ, देखिए क्या है आपका राशिफल ?
भूलकर भी न करें ये काम
(Don't forget to do this work)
1- इस दिन भूलकर भी काले, लाल या फिर धूसर रंगों के वस्त्र नहीं पहनें चाहिए।
2- आज के दिन किसी को भी न तो अपशब्द कहें और न ही झूठ बोलें।
3- इस दिन भूल कर मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
4- इस दिन गलत लिखा पढ़ी या कोर्ट कचहरी में गलत कार्रवाही करने से बचें, लाभ के स्थान पर हानि हो सकती है।