ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की हालत बेहद गंभीर हो गई है। उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट (again on ventilator) किया गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया था। 92 साल की लता ताई तभी से ICU में हैं। अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लता ताई की तबीयत का हाल जानने के लिए बहन आशा भोसले (Asha Bhosle) और भाई हृदयनाथ मंगेशकर (Brother Hridaynath Mangeshkar) भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। करीब दो घंटे तक अंदर रहने के बाद दोनों ने कहा, दीदी ठीक हैं और आप सभी लोग दुआ करें।
सुप्रिया सुले और राज ठाकरे ने ली तबीयत की जानकारी
लता जी का तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर देर शाम केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, (Union Minister Piyush Goyal) महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) की पत्नी रश्मि ठाकरे (rashmi thakre ) भी हॉस्पिटल पहुंची हैं। वहीं दोपहर में शरद पवार की बेटी और एनसीपी लीडर सुप्रिया सुले (Sharad Pawar’s daughter and NCP leader Supriya Sule) भी स्वर कोकिला की तबीयत जानने हॉस्पिटल पहुंची थी। इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे (Raj Thackeray) हॉस्पिटल पहुंचे थे।
अग्रेसिव थैरेपी पर हैं लताजी
लता जी का इलाज कर रहे डॉ प्रतीत समदानी (Dr Pratut Samdani) ने शाम 4 बजकर 45 मिनट में दिए अपने बयान में कहा कि लता जी अभी ICU में ही हैं और उन्हें अग्रेसिव थैरेपी दी जा रही है। डॉक्टर्स की एक टीम 24 घंटे उनकी निगरानी कर रही है।
इलाज के दौरान निधन की अफवाहें आई थीं सामने
कुछ दिनों पहले ही लता मंगेशकर के निधन की अफवाहें सामने आईं थीं। इसके बाद उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर परिवार वालों ने कहा कि, कृपया झूठी खबरों पर ध्यान न दें और इन खबरों पर विराम लगा देना चाहिए। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के प्रतीत समदानी ने अपडेट दिया है। दीदी की तबीयत में सुधार दिख रहा है और उनका इलाज ICU में चल रहा है। हम उसके शीघ्र स्वस्थ होने और घर वापसी की कामना करते हैं।
लता जी ने आंखें खोली हैं: राजेश टोपे
पांच दिन पहले मीडिया से बात करते हुए माहाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे (Maharashtra Health Minister Rajesh Tope) ने बताया, “मैंने लता जी का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से बात की। वह रिकवर कर रही हैं। उन्होंने कोरोना और निमोनिया को मात दे दी है। वह पहले वेंटिलेटर पर थीं, लेकिन आज उनका वेंटिलेटर भी हटा दिया गया है। अब उन्हें सिर्फ ऑक्सीजन दिया जा रहा है। लता जी ने अपनी आंखें खोली हैं और डॉक्टर्स से बात भी कर रही हैं। कोरोना के कारण वह थोड़ी कमजोर हो गई हैं, लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार है।”