मौसम विभाग (imd ) के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़(chattisgarh ) में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। तापमान में ये गिरावट ठंड को जरा बढ़ा सकती है।
बता दे कि गुरुवार रात प्रदेश के बिलासपुर(bilasopur ) संभाग के कुछ हिस्सों में हुई बारिश की वजह से मौसम ने जरा ठंडी करवट ले ली है। पेंड्रा इलाके में देर रात बारिश के बाद पेंड्रा का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल रही। मौसम विभाग के अनुसार बिलसपुर संभाग के इन हिस्सों में इसी तरह मौसम का मिजाज बना रहेगा।
read more : CG WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, रायपुर समेत इन जिलों में हो सकती है बरसात
अगले 4 दिन ड्राय डे(dry day )
मौसम विभाग(imd ) ने बारिश को लेकर जताए पूर्वानूमान में बताया था कि शुक्रवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं, इसके बाद मौसम साफ ही रहेगा। 5 से 8 फरवरी तक इन दिनों को मौसम विभाग ने ड्राय डे बताया है।
read more : CG WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, रायपुर समेत इन जिलों में हो सकती है बरसात
इस वजह से बदला प्रदेश का मौसम(weather )
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि अरब सागर से नमी युक्त पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त दक्षिणी हवा का संगम क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश में बनने की संभावना है, जो पूर्व कि ओर आगे बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर 4 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।