जगदलपुर। नल-जल योजना (nal jal yojana) के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। दरअसल यहां पाइप डालने के गड्ढे खोदे गए थे, जिसमें गिरने से एक दो साल के मासूम की मौत (Girl dies after falling into pit) हो गई। परपा पुलिस के मुताबिक पुसपाल में हाईस्कूल पारा में रहने वाले ठाकुरराम नाग की दो साल की बेटी तनुजा घर के पास ही खेल रही थी। खेल-खेल में अचानक ही बच्ची गड्ढे में जा गिरी।
बच्ची के गड्ढे में गिरते ही परिजन की नजर उस पर पड़ी। सभी ने दौड़कर उसे गड्ढे से बाहर निकाला। इसके बाद तत्काल बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।