दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट के एफटी थ्री इंस्ट्रूमेंटेशन बिल्डिंग (FT Three Instrumentation Building) से कूदकर ठेका श्रमिक ने खुदकुशी (worker commits suicide) कर ली है। 5 मंजिला इमारत की ऊंचाई से गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भट्टी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भट्टी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा (Police station in-charge Brijesh Kushwaha) ने बताया कि उतई के ग्राम खोपली निवासी रोशन कुमार (29 साल) भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिक था। वह बीएसपी में ठेके पर काम कर रही टेक्नोकेयर इंजीनियर कंपनी (Technocare Engineer Company) के अंतर्गत काम करता था। रोज की तरह वह शनिवार को अपनी ड्यूटी पर गया था। दोपहर दो बजे के करीब वह 5 मंजिला इमारत एफटी थ्री की इंट्रूमेंटेशन बिल्डिंग (Three Key Instrumentation Building) (ऑपरेशन विभाग) के कंट्रोलरूम में बैठा था। अचानक वह वहां से वाशरूम जाने की बात कहकर बाहर निकला। इसके बाद वह बिल्डिंग की 5वीं मंजिल में पहुंचा और वहां से छलाग लगा दिया। इतनी ऊंचाई से गिरने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही भट्ठी थाने के टीआई बृजेश कुशवाहा (TI Brijesh Kushwaha) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। खुदकुशी करने की सूचना मृतक के घरवालों को दे दी गई है। पुलिस खुदकुशी करने का कारण जानने के लिए उसके साथ काम करने वाले और घरवालों से पूछताछ करेगी।