स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले 2 हफ्तों से अस्पताल(hospital ) में भर्ती है । कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। ताजा रिपोर्ट्स(reports ) के मुताबिक फिर से स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत बेहद गंभीर हो गई है। उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। 92 साल की लता ताई तभी से ICU में हैं। लता जी की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र(maharastra ) नविनिर्माण के मुखिया राज ठाकरे हॉस्पिटल पहुंचे हैं।
read more : HEALTH TIPS : COVID के बाद IMMUNITY BOOST करने में काफी मददगार है ये नुस्खे
लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समधानी ने बताया कि लताजी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया है। डॉक्टर्स की एक टीम 24×7 उनकी निगरानी कर रही है।
घर पर उनके ठीक होने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं: आशा भोसले
हम सभी को दीदी की सलामती के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। वो हमारे परिवार में सबकी मां जैसी हैं। उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र बिठाए हैं और उनके ठीक होने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं।”
कोविड के वजह से नहीं मिल सकते घर वाले
इससे पहले, आशा भोसले ने कहा था कि कोविड-19 के चलते घर के सदस्यों को लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से मिलने की इजातजत नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा था कि उनकी बहन की हालत दिन-ब-दिन बेहतर हो रही है। लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। इससे पहले लता मंगेशकर की भतीजी रचना शाह ने भी बताया था कि उनकी हालत स्थिर है और वो रिकवर हो रही हैं।