रायपुर। गणतंत्र दिवस पर की गई घोषणा के अनुरूप सरकारी कर्मचारियों के अंशदायी पेंशन योजना (contributory pension scheme) के तहत, राज्य सरकार का अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का आदेश जारी कर दिया गया है। ये आदेश राजपत्र में प्रकाशित हो गया है।
गणतंत्र दिवस पर की गयी घोषणा के अनुरूप शासकीय कर्मचारियों के हित में "अंशदायी पेंशन योजना" के अंतर्गत राज्य सरकार का अंशदान 10% से बढ़ाकर 14% कर दिया गया है। pic.twitter.com/icvNWkPt3f
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 5, 2022
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘गणतंत्र दिवस पर की गयी घोषणा के अनुरूप शासकीय कर्मचारियों के हित में “अंशदायी पेंशन योजना” के अंतर्गत राज्य सरकार का अंशदान 10% से बढ़ाकर 14% कर दिया गया है।’
पांच कार्य दिवस का आदेश भी जारी
बता दें सीएम ने जगदलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में शासकीय कर्मचारियों के लिए अशंदान का परसेंट बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके अलावा सीएम ने सरकारी कार्यालयों में पांच कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) प्रणाली की भी घोषणा की थी। इसका भी आदेश पिछले दिनों जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक अब सरकारी कर्मचारी सप्ताह में पांच दिन ही कार्य करेंगे। इसके साथ ही कर्मचारियों की ड्यूटी में आधा घंटा बढ़ाया भी गया है।
10 से 5.30 हुआ समय
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से माह के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार की भांति सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया जाता है। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि राज्य के मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा समस्त मैदानी कार्यालयों के लिए कार्यावधि सुबह 10 बजे से सायं 5.30 तक निर्धारित की जाती है। कार्यालयीन अवधि में भोजन अवकाश पूर्व की भांति रहेगा।