धूल चटाने चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) 16 फरवरी को भारत(india ) में दो नए स्मार्टफोन्स, Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ लॉन्च करने जा रही है वहीं इस फोन्स की एक अनबॉक्सिंग वीडियो लीक हुई है जिससे कीमत ,फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है
read more : Technology News : कहर बरपाने भारत में लॉन्च हुई Oppo Reno7 5G, फीचर्स और कीमत देख उड़ जाएंगे होश
कनाडा के एक यूट्यूब चैनल, ‘द बॉक्स’ ने हाल ही में एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें रियलमी के लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स, Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ की अनबॉक्सिंग दिखाई गई है।
बात अगर Realme 9 Pro+ के फीचर्स(features ) की
वीडियो के मुताबिक Realme 9 Pro+ मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 SoC चिपसेट कर काम करेगा और एक सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 60W के सुपरडार्ट चार्ज फास्ट कझरगिनग सपोर्ट के साथ आएगा। कैमरे की बात करें तो ये स्मार्टफोन ऑप्टिकल इमजे स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP के सोनी IMX766 प्राइमेरी सेन्सर है।
बात कैमरे की (camera )
8MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP के डेप्थ सेन्सर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी बैटरी 4,500mAh की होगी और ये केवल एक हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा। ये एक बेहद हल्का स्मार्टफोन होगा। इसमें दिया गया अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिन्ट सेन्सर यूजर की हार्ट रेट भी नाप सकेगा।
डिज़ाइन में होगा बदलाव (design changes )
Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ की डिजाइन के साथ इस वीडियो से में पता चला है कि फ़ोन में ‘लाइट शिफ्ट’ बैक पैनल के साथ आएगा जो रंग बदलेगा। इस फोन की लाइट शिफ्ट डिजाइन की मदद से इसके बैक पैनल के रंग धूप में बदला करेंगे। आपको बता दें कि रियलमी ने फोन के इस फीचर को टीज भी किया था।