रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले (corona cases in chhattisgarh) कम होते दिख रहे हैं। रविवार को प्रदेश में 976 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 1 हजार 241 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं।
बता दें कि आज प्रदेश में कुल 21 हजार 139 कोरोना टेस्ट (corona test) किए गए। जिसमें से महज 976 केस पॉजिटिव पाए गए। ये प्रदेश के लिए राहत की खबर है। इसके साथ ही अब छत्तीगढ़ में पॉजिटिविटी रेट 4.52 प्रतिशत रह गई है।
सुकमा और नारायणपुर में 0 मामले
जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो आज दुर्ग में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां 198 केस मिले हैं। वहीं दुर्ग के बाद सबसे ज्यादा मामले रायपुर के हैं। यहां 145 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में सबसे कम केस बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1-1 मामले सामने आए हैं। वहीं सुकमा और नारायणपुर में एक भी मरीजों की पहचान नहीं हुई है।
देश में भी लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले
वहीं देशभर की बात करें तो, भारत में भी कोरोना के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं। शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में 95,393 कोरोना के नए मामले मिले हैं। वहीं इस दौरान 1.65 लाख मरीज रिकवर हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 881 मौतें भी हुई हैं। अब देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 13.52 लाख है।