रायपुर। भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन पर देश में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। भारत सरकार की इस घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की वजह से राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में आज आयोजित सांस्कृतिक संध्या को निरस्त कर दिया है। इस संबंध में शासकीय आदेश भी जारी कर दिया गया है।
विदित है कि आज सुबह भारत रत्न लता मंगेशकर जी का 92 वर्ष में निधन हो गया है। बीते एक माह से उनका उपचार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। उनकी तबियत में लगातार उतार—चढ़ाव का दौर चल रहा था। पूरे एक माह तक जीवन और मृत्यु से जंग के बाद आखिरकार सुर—साम्राज्ञी लता मंगेश्कर ने आज सुबह अंतिम सांसे लीं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि लता जी के स्थान की भरपाई आने वाले किसी भी कल में संभव नहीं है। वहीं भारत सरकार ने सुर साम्राज्ञी स्व0 लता मंगेश्कर के सम्मान में दो दिवस (दिनांक 06 फरवरी 2022 से दिनांक 07 फरवरी 2022 तक) का राजकीय शोक घोषित कर दिया है।
आधे झूके रहेंगे राष्ट्रीय ध्वज
देशभर में राजकीय शोक की अवधि में राज्य स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे। राजकीय शोक के कारण राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज शाम किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।