पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly election 2022) में कांग्रेस के चेहरे को लेकर चल रहा विवाद थम गया है। कांग्रेस ने पंजाब के वर्तमान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम के चेहरे (Charanjit Singh Channi CM face in Punjab) के रुप में घोषित कर दिया है। चन्नी पंजाब के पहले ऐसे दलित मुख्यमंत्री हैं, जिसके नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। अब देखने वाली बात ये है कि इस ऐलान के बाद पंजाब चुनाव में क्या परिणाम दिखता है?
दूसरी तरफ आलाकमान के इस फैसले से पंजाब चुनाव (Punjab Election) में सीएम पद की दावेदारी कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, सिद्धू ने कहा कि वह राहुल गांधी के हर फैसले को मानेंगे। बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू से उनका मतभेद सामने आ गया था। सिद्धू की ओर से बार-बार सरकार के कामकाज में दखल से सीएम चन्नी नाराज थे। ये नाराजगी आलाकमान तक भी पहुंच गई थी।
POLITICAL NEWS : पंजाब में ‘आप’ का सीएम चेहरा ‘मान’, कहां से लड़ेगे चुनाव, इसका फैसला कल
रैली में छलका दर्द
पंजाब में आज हुई एक रैली में सिद्धू का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो माफिया राज खत्म कर देंगे और यदि नहीं मिला, तो जो भी उम्मीदवार होगा, उनके साथ आगे बढ़ेंगे।
सुनील जाखड़ का चुनावी राजनीति से सन्यास!
इस घोषणा के बाद ये खबर सामने आ रही है कि सुनील जाखड़ ने नाराज होकर सक्रिय चुनावी राजनीति से अलग होने का मन बनाया है। जानकारी के मुताबिक उनका कहना है कि वे राजनीति में रहेंगे और कांग्रेस के साथ भी रहेंगे, लेकिन चुनावी राजनीति का हिस्सा नहीं बनेंगे। बता दें कि सुनील जाखड़ भी सीएम की दौड़ में शामिल थे। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद सबसे अधिक विधायक उन्हें ही सीएम के रूप में देखना चाहते थे।