अपने 1000वें वनडे इंटरनेशनल (One Day International) मैच में उतरी भारतीय टीम ने इस मैच को भारत ने यादगार बना दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा ने भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। वनडे इंटरनेशनल मैच में हुड्डा को फिनिशर की जिम्मेदारी मिली थी, जिसे उन्होंने अच्छी तरह निभाया।
अब तक भारतीय टीम ने इस प्रारूप में 519 मैच जीते हैं। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के नियमित कप्तान के रूप में पहली बार इस मैच खेलने उतरे थे। ऐसे में उनके लिए भी ये मैच यादगार रहेगा। इसके साथ ही इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 60 रन की दमदार पारी खेली, जो उन्हें याद रहेगी।
U19 World Cup 2022 : भारत बना अंडर-19 वर्ल्डकप चैम्पियन, 4 विकेट से इंग्लैंड को दी मात, पांचवीं बार जीता ख़िताब
भारत ने जीता टॉस
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ये फैसला भारतीय टीम के लिए सही साबित हुआ, वजह ये थी कि वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन पर आउट हो गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज को 43.5 ओवर में 180 रन से पहले ही समेट दिया। भारत के लिए 4 विकेट युजवेंद्र चहल ने उड़ाए, जबकि 3 विकेट वॉशिंग्टन सुंदर को मिले।
177 रन का टारगेट
इस मुकाबले में भारत को 177 रन का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को भारत की टीम ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर पा लिया और मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के लिए 60 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए, जबकि 28 रन ईशान किशन ने बनाए। सूर्य कुमार यादव 34 रन और डेब्यूटेंट दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) ने 26 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।