स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय की नन्हीं प्रतिभाओं ने मार्शल आर्ट्स में दिखाए जौहर
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय की नन्हीं प्रतिभाओं ने मार्शल आर्ट्स में दिखाए जौहर
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल शिक्षा की नई इबादत लिखने की ओर अग्रसर है। प्रदेशभर में संचालित ये स्कूल सरकार की दुर्गामी शिक्षा नीति की झलक प्रदर्शित करते है। ग्रामीण एवं कमजोर तबके के बच्चे भी अब अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकेंगे। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल ऐसे बच्चों के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म बनकर उभर रहा है।
देवभोग के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल मे शनिवार का दिन बेहद खास रहा। बसंत पंचमी के अवसर पर बच्चों ने विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की और ततपश्चात स्कूली की नन्ही प्रतिभाओं ने मार्शल आर्ट्स में अपने जौहर दिखाए।
बच्चो को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट्स के दर्जनो गुर सिखाये गये जिनका उन्होंने अतिथियों के समक्ष शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के शिक्षक गणेश सोनी और मार्शल आर्ट्स टीचर सुभाष तांडी के प्रयासो का बच्चो ने शानदार प्रदर्शन किया।
नन्हें बच्चों के करतब देखकर कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथि भी बेहद प्रभावित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित काँग्रेस जिला उपाध्यक्ष दुर्गाचरण अवस्थी, लुदुराम नागेश सहित अभिभावको ने बच्चों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। स्कुल के प्राचार्य प्रदीप शर्मा ने बच्चो की रूचि को देखते हुये मार्शल आर्ट्स का बेहत्तर प्रशिक्षण देने की बात कही है।