लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क (Shivaji Park) पहुंच चुका है. यहां पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, शरद पवार व सचिन तेंदुलकर ने भी लता जी को श्रद्धांजलि दी.
लता मंगेशकर के निधन पर कर्नाटक सरकार ने 2 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य में 6 और 7 फरवरी, दो दिनों का राजकीय शोक रहेगा. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी राजकीय शोक घोषित है.
लता जी के निधन के बाद घोषित 2 दिन के राष्ट्रीय शोक के चलते राष्ट्रपति भवन और संसद भवन के राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया है. इसके अलावा सभी शासकीय जगहों पर ध्वज आधा झुका रहेगा।