ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। बाइक की सर्विस के दौरान सबसे अहम इंजन ऑयल (engine oil) बदलना होता है। बाइक का इंजन ऑयल बेहद ही अहम होता है। इंजन को हमेशा फिट रखने के लिए इंजन ऑयल की जरूरत होती है। कई लोगों को यह जानकारी होती है कि इंजन ऑयल कब बदलवाया जाता है तो कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती।
अगर आपके पास भी बाइक है और इंजन ऑयल को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं है तो हम आपको बता रहे हैं कि आपको कब इसे बदलवाना चाहिए और कब नहीं। आम तौर पर इंजन ऑयल को हर 6,000 किलो मीटर चलाने के बाद एक बार जरूर बदल देना चाहिए।
हालांकि सिटी एरिया में ट्रैफिक जाम के चलते बाइक उतनी स्मूथ नहीं चलती और बार-बार क्लच पर जोर पड़ता है। ऐसे में हर 1500-2000 किलोमीटर पर बाइक का इंजन ऑयल बदलवा लेना बेहतर माना जाता है।
इंजन ऑयल कम हो जाए या फिर काला पड़ने लगे तो ऐसी परिस्थिति में हर हाल में आपको इंजन ऑयल बदलवा लेना चाहिए। बिना किसी देरी के ऑयल बदलवाने का फायदा ये रहेगा कि आपके इंजन पर इस काले ऑयल का प्रभाव खत्म हो जाएगा।
जानिये कब करानी चाहिए बाइक की सर्विस ?
बाइक के इंजन को लंबे समय तक फिट रखने के लिए इसकी सर्विस करवाना बेहद जरूरी होता है। कई लोग सर्विस समय पर करवाना जानते हैं तो कई लोगों को इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं होती। नतीजन वह अपने इंजन को हर दिन के साथ कमजोर करते जाते हैं। एक दिन ऐसा आता है कि उन्हें अपनी बाइक का इंजन खुलवाकर उसे ठीक करवाना पड़ जाता है। इसका असर उनकी जेब पर भी पड़ता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ इस तरह की परिस्थिति न आए तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स को अपने जहन में डाल लेना चाहिए। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के तमाम एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बाइक के हर 1500 किमी चलने के बाद एक बार कार्ब्युरेटर साफ जरूर करवाना चाहिए।