नई दिल्ली। हुंडई ने पिछले साल अपने घरेलू मार्केट साउथ कोरिया (South Korea) में नई और पैसा वसूल कार कैस्पर लॉन्च की थी जो अल्ट्रा कॉम्पैक्ट (ultra compact) यानी बहुत छोटे आकार की एसयूवी है। वहां के बाजार में पिछले साल पेश हुई इस कार को ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया गया और अब साउथ कोरिया (South Korea) में इसके नए मॉडल बिक्री शुरू कर दी गई है। इसके छोटे आकार को बहुत अच्छी तरह व्यवस्थित केबिन को ग्राहक काफी सराह रहे हैं। हुंडई ने नई कैस्पर वैन लॉन्च कर दी है।
मिलेगी खूब साड़ी जगह
बाहरी हिस्से को देखें तो कैस्पर वैन स्टैंडर्ड कैस्पर जैसी ही है जो एलईडी हेडलाइट्स के साथ डीआरएल, सुंदर ग्रिल और दमदार स्किड प्लेट के साथ आई है। लेकिन इसे सबसे अलग जो चीज बनाती है, वो है इसका टू-सीटर वर्जन जिसमें सामान रखने के लिए आपको पास खूब सारी जगह उपलब्ध होती है। कैस्पर की पिछली सीट्स निकल जाने पर इसमें 940 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ज्यादा कार चलाने वाले और समय-समय पर रीलोकेट होने वाले परिवारों के लिए कैस्पर वैन एक बेहतरीन विकल्प है।
दमदार है फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो कैस्पर वैन के साथ 4.2 डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिला है जो यूएसबी पोर्ट्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आया है. कार के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है जिससे कार में लेन कीप असिस्ट, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स जुड़ते हैं। इसके अलावा कई सारे वैकल्पिक फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें हीटेड स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और कई अन्य शामिल हैं।
अगले साल हो सकता है भारत में लांच
लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि हमारे मार्केट में भी ये कार ह्यून्दे इंडिया ला सकती है तो आपको शायद लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी ने अबतक विदेशी मार्केट में इस कार को लॉन्च करने की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है और फिलहाल ये खासतौर पर कोरियाई बाजार में ही बेची जा रही है। हालांकि भारत में छोटे साइज की कारों का चलन कम होता नजर नहीं आ रहा है और बड़ी कारों के बजट वाले ग्राहक भी अब माइलेज वाली छोटी कारों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, ऐसे में इसे अगले साल भारत लाया जा सकता है।