- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा
रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर पटनायक कमेटी अंतर्गत आदिवासियों की रिहाई (release of tribals), चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई (Action against chit fund companies), राजनितिक व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज प्रकरणों की वापसी (Return of cases registered against political persons) समेत प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।
मंत्री ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की समीक्षा (law and order review) कर आवश्यक निर्देश प्रसारित करने के लिए अपर मुख्य सचिव होम एवं पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया।उन्होंने बैठक में अनियमित चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई कर अब तक 17,385 निवेशकों को करीब 11 करोड़ 21 लाख रुपये लौटाए गए हैं।
नक्सल क्षेत्रों की समीक्षा
इसके अलावा मंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ जवानों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ जवानों को आवश्यक सामाग्री और अन्य सुविधाएं (जैसे-बुलेट प्रूफ जैकेट, मच्छरदानी, स्वच्छ जल) उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में नक्सली घटनाओं में 40 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले तीन सालों में करीब 1,199 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़े हैं।
छत्तीसगढ़ में नार्को टेस्ट की सुविधा की ओर कदम
’विश्वास विकास सुरक्षा’ सूत्र वाक्य के अंतर्गत नक्सल पुर्नवास नीति (Naxalite Rehabilitation Policy) का प्रचार-प्रसार और नक्सल क्षेत्रों में निर्माणाधीन कार्यों में पर्याप्त सुरक्षा के प्रबंध करने और विकास कार्यों के प्रगति के लिए धुर नक्सल क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार नए कैंप स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में नार्को टेस्ट (narco test in chhattisgarh) स्थापित करने और पुलिस कर्मियों की आवास सुविधा के विस्तार की कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
गांजा तस्करी के खिलाफ हो रही कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि बस्तर रेंज के स्थानीय युवाओं के भर्ती के लिए बस्तर फाईटर (Bastar Fighter) के अंतर्गत 2800 पद, रिक्त उप निरीक्षक संवर्ग के 975 पद और महिला नगर सैनिकों की रिक्त पदों के लिए भर्ती की कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के निर्देश पर प्रदेश में गांजा-तस्करी सहित अन्य सभी अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चेकपोस्ट स्थापित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। रायपुर जिले के ग्राम गोढ़ी में प्रस्तावित नए केंद्रीय जेल निर्माण के लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है। इसके अलावा विभाग की आय बढ़ाने के लिए नए पेट्रोल पंप, ड्राईकेंटीन की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है।