रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले (corona cases in chhattisgarh) कम होते दिख रहे हैं। रविवार को प्रदेश में 1292 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 4 हजार 180 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं।
बता दें कि आज प्रदेश में कुल 37 हजार 372 कोरोना टेस्ट (corona test) किए गए। जिसमें से 1292 केस पॉजिटिव पाए गए। ये प्रदेश के लिए राहत की खबर है। इसके साथ ही अब छत्तीगढ़ में पॉजिटिविटी रेट 3.46 प्रतिशत रह गई है।
1292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 4180 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/ln0QeavwJS
— Health Department CG (@HealthCgGov) February 7, 2022
सुकमा में सबसे कम मालमे
जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो आज रायपुर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां 157 केस मिले हैं। वहीं रायपुर के बाद सबसे ज्यादा मामले दुर्ग के हैं। यहां 132 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में सबसे कम केस सुकमा और जशपुर में आए हैं। जिसमें सुकमा में 4 और जशपुर में 8 मामले सामने आए हैं।
ये हैं देश भर के आंकड़े
देश में एक दिन में कोविड-19 के 83 हजार 876 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 22 लाख 72 हजार 014 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से 895 और लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 02 हजार 874 हो गई है।