रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर जितनी तेजी से आया था, उसी रफ्तार से लौटने भी लगा है। तीसरी लहर में बड़ी तादाद में लोगों को अपनी चपेट में लिया, जिसके लिए शासन ने बड़े स्तर तैयारी की थी, लेकिन आपात स्थिति का सामना प्रदेश में नहीं करना पड़ा। इस बीच ऐहतियातन मंत्रालय और विभागों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कार्यादेश जारी किया गया था।
प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की वापसी होने लगी है। हालांकि अब भी आंकड़ा एक हजार के आसपास ही मंडरा है, तो मौतों का सिलसिला जारी है, लेकिन जिस तरह से दूसरी और पहली लहर में परेशानियों और आपात स्थितियों का सामना करना पड़ा था, इस बार प्रदेश में उस तरह की कोई भी स्थिति नहीं बनी।
सुधरते हालात को ध्यान में रखते हुए और पेंडिंग सरकारी कामों को पूरा करने के लिए सरकार ने अब एक नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक अब मंत्रालय सहित विभागीय दफ्तरों में 100 फीसदी उपस्थिति के साथ कार्यादेश जारी किया गया है। हालांकि इस दौरान कोविड नियमों का पूरा ख्याल रखे जाने की भी हिदायत आदेश में दी गई है।
आज इस संबंध में लिखित आदेश जारी किया गया है, जिसे मंगलवार 8 फरवरी से अमल में लाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने इस आदेश को आज जारी कर दिया है।