दिग्गज लग्जरी LUXURY CAR कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर JAGUAR LAND ROAR ने एमेजॉन एलेक्सा कनेक्टिविटी ऑप्शन्स को अपने गाड़ियों में शामिल किया है. कंपनी ने अपने पिवी प्रो मल्टीमीडिया सिस्टम को अपडेट किया है. कंपनी यह फीचर उन सभी मॉडलों में उपलब्ध कराएगी, जो पिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किए जाते हैं. आपको बता दें कि जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी एलेक्सा फंक्शन को पेश करने वाला कंपनी का पहला मॉडल है.
जगुआर लैंड रोवर में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के डायरेक्टर एलेक्स हेस्लोप ने कहा कि हमारे पिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एमेजॉन एलेक्सा AMAZON ALEXA का सीमलेस इंटीग्रेशन कस्टमर्स को रेगुलर इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर्स को आसानी से ऑपरेट करने के लिए वोईस कंट्रोल विकल्प देता है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाता है. मौजूदा कस्टमर्स को भी ये नए फीचर्स मिल सकते हैं.
एलेक्सा के जरिए नेविगेशन, फोन कॉल मैनेजमेंट और ऑडियो प्लेबैक जैसे फीचर्स ऑपरेट किए जा सकते हैं. एमेजॉन वॉयस असिस्टेंस के जरिए आप कार को कमांड दे सकेंगे. एलेक्सा कमांड से आप फीचर्स को एक्टिव कर सकते हैं. एलेक्सा वॉयस कमांड के जरिए वाहन संबंधी जानकारी जैसे चार्जिंग स्टेटस, रेंज लेफ्ट या अनलॉक डोर शेयर कर सकेगी. एलेक्सा सिस्टम आपको मौसम से जुड़ी अपडेट और न्यूज अपडेट भी देगी.
जगुआर आई-पेस के मौजूदा मालिक भी अपने ईवी को एलेक्सा फंक्शनलिटी को अपडेट कर सकेंगे. कंपनी नए फीचर को इनेबल करने के लिए आई-पेस मालिकों को उनके गाड़ियों के टचस्क्रीन में शो किए गए एक संदेश के जरिए नोटिफाई करेगी.