रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में रिटायर्ड महिला अधिकारी (Retired Lady Officer ) ठगी का शिकार हो गई है। उन्हें मोबाइल पोर्टिंग के झांसे में लेकर 10 रुपए का वैलिडेट रिचार्ज Online करने के लिए कहा गया और फिर उनके खाते से दो बार में 99 हजार रुपए पार हो गए। सकते में आई रिटायर्ड महिला अफसर (Lady Officer) ने तत्काल अपने खाते को ब्लॉक (Block) करा दिया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक अज्ञात आरोपी ने बीएसएनएल से जियो (BSNL to JIO) में पोर्ट (Port) होने के बाद वैलेडिटी खत्म होने का झांसा देकर पहले 10 रुपए का भुगतान यूपीआई (UPI) से करने को कहा। अज्ञात आरोपियों के झांसे में आई डॉ.शेषा सक्सेना (Dr. Shesha Saxsena) ने जानकारी देते हुए यूपीआई (UPI) से भुगतान कर दिया।
इसके बाद ठग (Fraud) ने खाते से दो बार में 99 हजार रुपए निकाल लिए। खाते से रकम गायब होने का मैसेज आते ही महिला के होश उड़ गए। तुरंत बैंक (Bank) फोन कर अपना खाता बंद कराया। इसके बाद एफएसएल (FSL) की रिटायर्ड संयुक्त संचालक डॉ.शेषा सक्सेना (Dr. Shesha Saxsena) ने मामले की शिकायत पुलिस से की।
राजधानी में (In Capital) यह पहला वाक्या नहीं है, जब किसी को मोबाइल पोर्ट (Mobile Number Port) और वैलिडेटी खत्म होने का झांसा देकर इस तरह से ठगी का शिकार बनाया गया है। इस तरह के कई उदाहरण राजधानी में सामने आ चुके हैं। दो राय नहीं कि ठग लगातार कोशिशों में रहते हैं और कई मामलों में लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं।