गरियाबंद। जिला के हेमसागर चन्द्रवंशी ने रायपुर के साइंस कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। गरियाबंद-मैनपुर विकासखंड के माध्यमिक स्कूल देहारगुड़ा के सातवी के छात्र मूक बधिर हेमसागर राज्य स्तरीय कार्यक्रम साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में पेंटिंग कार्यक्रम में अपनी जौहर दिखा रहे हैं। प्रधान पाठक चित्र सेन पटेल ने बताया कि विकासखंड मैनपुर से हेमसागर का चयन किया गया था।जो कि हमारे विद्यालय के लिए गौरव की बात हैं।समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा तीन से पाँच तक चल रहे कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत हेमसागर कक्षा सातवीं में पढ़ाई करते हैं।हेमसागर मूक बधिर होने के बाद भी पेंटिंग कर अच्छे से अच्छे चित्रकारी कर लोगों के दिल जीत लेते हैं। बायाँ हाथ से लिखते हैं।अक्षरों की लिखावट भी बहुत ही सुंदर हैं।समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित साइंस कॉलेज रायपुर कार्यक्रम में आदिवासी विकासखंड का यह मूक बधिर हेमसागर ने अपनी प्रतिभा दिखाई।प्रधान पाठक चित्र सेन पटेल ने बताया कि दिव्यांग बालक हेमसागर को प्रतिदिन एक घण्टा समय दे कर सीखने के लिए प्रयासरत हूँ।