रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Munat) इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। पिछले दिनों वे अपने एक वीडियों को लेकर चर्चा में बने हुए थे। ये मामला अभी ठीक से शांत तक नहीं हुआ कि मंगलवार को राजेश मूणत का एक और वीडियो (Rajesh Munat video) सामने आया। जिसमें वो एक बार फिर विवादास्पद बयान देते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, मंगलवार को शहर जिला भाजपा की बैठक में मूणत कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्वीट पर ट्वीट हो रहे हैं। मेरे और बृजमोहन अग्रवाल के बीच गलतफहमी का ट्वीट भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा, कांग्रेसियों गलतफहमी में मत रहो, मैं और बृजमोहन भैया एक साथ निकलेंगे तो, दोनों भाई मिलकर सबकी धनिया बो देंगे।
‘थाने में मुझे पीटा गया’ ऐसा कहकर मूणत अपनी जग हसाई करा रहे हैं- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
सत्ता का दुरुपयोग- बृजमोहन
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल (MLA Brijmohan Agarwal) ने कहा कि हमारे सामने एक ज्वलंत मुद्दा है जो पिछले 4 दिनों से पूरे छत्तीसगढ़ के एक-एक शहर में घूम रहा है। उन्होंने कहा कि जबसे कांग्रेस की सरकार आई है। पिछले तीन साल से बीजेपी सड़क की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ दुर्व्यवहार (Misbehave with Rajesh Munat) की घटना कराई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के लिए पूरा संगठन साथ खड़ा है।
यहां से शुरू हुआ था ड्रामा
बता दें कि ये बवाल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के रायपुर दौरे के बाद से शुरू हुआ है। 5 फरवरी शनिवार शाम 4 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री रुद्र गुरु के बंगले के सामने खड़े मुंगेली से आए तीन-चार युवकों को पीट दिया। आरोप है कि वे लोग केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, उनमें से कोई काला झंडा नहीं दिखा रहा था। पुलिस ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को पकड़ा तो राजेश मूणत अफसरों से बदसलूकी पर उतर आए। इसके बाद से ही हंगामा जारी है।