नई दिल्ली। दो साल की मासूम बच्ची घर से बाहर निकली तो उसे कुछ बिस्किट नजर आए। वह बच्ची बिस्किट को उठाकर खाने लगी। थोड़ी ही देर में उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो घरवाले उसे हॉस्पिटल ले गए। वहां पता चला कि बिस्किट में तो जहर मिला हुआ था।
बच्ची ने खा लिए जहर वाले बिस्किट
Metro की खबर के अनुसार, 3 फरवरी को मैक्सिकन राज्य जलिस्को के टोटोटलान नगर पालिका (Tototlán Municipality of the Mexican State of Jalisco) में दो साल की हेइडी वेलेरिया (Two-year-old Heidi Valeria) की मौत हो गई। बच्ची ने कुत्ते के लिए बनाए गए जहरीले बिस्किट (Poisonous Biscuit) खा लिए लिए थे।
इस मामले की अभी नहीं हुई सरकारी पुष्टि
परिषद के महासचिव एपिग्मेनियो कैरिलो ने कहा कि अभी इस मामले की पुष्टि नहीं हुई है. कैरिलो आरोप की पुष्टि नहीं कर सके और कहा कि जैसे ही तथ्य स्थापित हो जाएंगे, अधिकारी इस बारे में बात करेंगे।
एक और बच्चे की ऐसे ही बिगड़ी हालत
हालांकि कैरिलो ने कहा कि एक अन्य स्थानीय बच्चा जो 6 साल का बताया जा रहा है, उसे भी अज्ञात पदार्थ के नशे के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि नाबालिग की स्थिति मृतक बच्ची से संबंधित है या नहीं।
सोशल मीडिया पर गुस्से में आए लोग
एक्टिविस्ट और प्रभावकार आर्टुरो इस्लास एलेंडे ने कहा, “हमने वेलेरिया को खो दिया, हमने दो साल की बच्ची को खो दिया, क्योंकि कुछ बेईमान लोगों ने टोटोटलान, जलिस्को में जहरीली कुकीज फेंक दी थी। उन लोगों को जेल में होना चाहिए। ” जांच जारी रहने पर अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की है। टोटोटलान के निवासियों ने दावा किया कि परिवार के कुत्ते को मारने के लिए किसी ने जहर वाले बिस्किट रख दिए थे जिसे बच्ची ने खा लिया था।