भिलाई के जेवरा सिरसा चौकी(sirsa chowki ) क्षेत्र में एक दुखद खबर सामने आई आ रही है। बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना(road accident ) में एक एसटीएफ के जवान की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि साईं नगर स्थित अपना निर्माणाधीन मकान(home ) देखकर बाइक से घर लौट रहा था। तभी चिखली के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार आई 20 कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। लेकिन अस्पताल पहुंचे तक उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि घटना मंगलवार देर शाम की है। राधिका नगर निवासी ओम प्रकाश दुबे (42 वर्ष) एसटीएफ(STF ) में नौकरी करता है और बघेरा में पदस्थ है। उसका साईं नगर में निर्माणधीन मकान को देखने गया था उसके देखने के बाद देर शाम को अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान दुर्ग से धमधा की ओर जा रही तेज रफ्तार(High Speed ) I 20 कार ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर चोट आने और अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पिछले 6 महीने में 6032 सड़क दुर्घटना
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।
तेज रफ्तार(हHigh Speed ) से गाड़ी भगाना पड़ रहा महंगा
समीक्षा के दौरान ये पाया गया की प्रदेश में तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रदेश में नेशनल हाईवे में 752 मामलों में 547 जान गई है।