मोटापा (Obesity)! आज के दौर का ऐसा अभिशाप, जो क्या बच्चे, क्या जवान तो क्या बूढ़े। हर किसी के जिस्म में चर्बी की परत चढ़ी हुई है। बड़ी तादाद में लोग इस इस मोटापे के दंश से निजात पाने की कोशिश में घंटो शारीरिक मेहनत करते हैं, डाइट कंट्रोल भी करते हैं, लेकिन काफी लोगों को निराश हाथ लगती है, और वे उस मोटापे (Obesity) से समझौता कर लेते हैं। लेकिन यह मोटापा (Obesity) किसी भी इंसान की जिंदगी के लिए कितना खतरनाक है, यह सभी जानते हैं।
दुनिया में केवल भारत ही नहीं, बल्कि कई ऐसे देश हैं, जहां पर मोटापा (Obesity) एक बड़ी परेशानी बन चुकी है। पर्याप्त Physical Activity के बावजूद भी मोटापा (Obesity) से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है। ऐसा नहीं है कि हर किसी को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि कई ऐसे लोग भी हैं, जो सामान्य Exercise और Physical Activity के जरिए ही खुद को सामान्य रख लेते हैं।
इस बीच ब्रिटेन से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर मोटापा से घिरे लोगों को इंजेक्शन लगाकर सामान्य करने अभियान चलाया जा रहा है। दुनिया के डॉक्टर्स ने एक ऐसी दवा इजाद कर ली है, जिसे इंजेक्शन के तौर पर लगाकर इंसान के वजन को तेजी से कम किया जा सकता है।
ऐसे करता है काम
एक्सपर्ट्स ने दवा का नाम Semaglutide बताया है। उनके मुताबिक, इस दवा के इस्तेमाल से लोगों में मोटापे की समस्या कम हो जाएगी। अभी इस दवा का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) में किया जाता है। इससे लोगों के वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल रही है। दरअसल, इस दवा के सेवन से लोगों की भूख खत्म हो जाती है। लोग कम खाना शुरू करते हैं। इससे अपने आप लोगों का वजन कम होने लगता है।
एक डोज की कीमत 6 हजार
जानकारी के मुताबिक, semaglutide इंजेक्शन की एक डोज की कीमत करीब 73 यूरो यानी लगभग साढ़े 6 हजार रुपए है। इस ड्रग के इस्तेमाल के असर को ड्रग कंपनी Novo Nordisk ने स्टडी किया। इसके लिए करीब 72 मोटापे के शिकार लोगों को स्टडी किया गया, जिनकी उम्र 18 से 65 के बीच थी। इन्हें हर हफ्ते इस ड्रग का इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद पाया गया कि इनकी डाइट घट गई और उनका वजन कम हो गया।