युवाओं के लिए सुनहरा मौका। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(state bnak of india ) की ओर से स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुए हैं। जारी नोटिफिकेशन(notification ) के मुताबिक कुल 48 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो उम्मीदवार असिस्टेंट मैनेजर स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट मैनेजर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 25 फरवरी को खत्म होगी।
महत्वपूर्ण तारीखें(importnat dates )
आवेदन की शुरुआती तारीख(starting dates ) : 5 फरवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख(ending dates ) : 25 फरवरी 2022
आवेदन पत्र के प्रिंट की आखिरी तारीख(print ) : 12 मार्च 2022
ऑनलाइन परीक्षा(online exam ) की संभावित तारीख : 20 मार्च 2022
कॉल लेटर डाउनलोड(call letter download ) करने की संभावित तारीख : 5 मार्च 2022
आयु सीमा(age limit )
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 अगस्त 2021 को 40 वर्ष होना जरूरी है।
योग्यता(Qualification )
उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री (फुल टाइम) में फर्स्ट डिवीजन होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया (selection process)
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन रिटन एग्जाम कम इंटरव्यू(online written exam ) पर आधारित होगी।
कैसे करें आवेदन (how to apply )
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर क्लिक करें।
फिर वेबसाइट के होम पेज पर Current Vacancy पर क्लिक करें।
अब RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON REGULAR BASIS ADVERTISEMENT No. CRPD/SCO/2021-22/26 के लिंक पर जाएं और मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर लें लें।
इन पदों पर होनी है भर्ती (post )
इसमें से असिस्टेंट मैनेजर स्पेशलिस्ट के 15 और असिस्टेंट मैनेजर के 33 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
आवेदन शुल्क (application fees )
जनरल/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 750 है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान में छूट दी गई है।