स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) को पूरे भारत में डीलर शोरूम में शो किया जाने लगा है. स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) के बाद स्कोडा स्लाविया अपनी इंडिया 2.0 स्ट्रेटजी के तहत आने वाला कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट है. दो साल से अधिक समय से इसकी टेस्टिंग की जा रही है, जबकि पिछले साल के अंत में कंपनी ने नई सेडान को पेश किया था. स्कोडा 28 फरवरी को स्लाविया को लॉन्च करेगी. अभी स्लाविया की टेस्ट ड्राइव की सुविधा नहीं दी जाएगी. स्कोडा का कहना है कि टेस्ट ड्राइव इस महीने के अंत में शुरू होगी. इसके लिए 11,000 रुपए की डाउन पेमेंट (down payment) पर बुकिंग शुरू हो गई है.
alsoread
एक ट्वीट का जवाब देते हुए, स्कोडा ऑटो के सेल्स,सर्विस एंड मार्केटिंग डायरेक्टर जैक हॉलिस ने कहा है कि स्कोडा स्लाविया मिड-साइज सेडान की कीमतों की घोषणा मार्च 2022 के पहले सप्ताह में की जाएगी और डिलीवरी अगले महीने के अंत में शुरू होगी.
क्यों खास है स्कोडा स्लाविया
स्लाविया मिड-साइज सेडान को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर 95 प्रतिशत से अधिक लोकलाइज लेवल्स के साथ बनाया गया है. यह वही प्लेटफॉर्म है जो स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन पर देखा जाता है. स्कोडा स्लाविया की लंबाई 4,541 मिमी, ऊंचाई 1,487 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी और व्हीलबेस 2,651 मिमी होगा. ये डायमेंशन स्लाविया को मिडसाइज सेडान सेगमेंट में सबसे चौड़ा मॉडल बनाते हैं जबकि यह सबसे लंबा व्हीलबेस भी पाएगी ताकि सबसे बड़े केबिन की पेशकश की जा सके.
स्कोडा स्लाविया को एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के तीन वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा. यह क्रोम लहजे से घिरी फ्रंट ग्रिल को स्पोर्ट करेगा. प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेट एलईडी डीआरएल, एक शार्प बम्पर डिजाइन के साथ सेडान पर फॉग लैंप दिए गए हैं. स्कोडा स्लाविया – केबिन कम्फर्ट और सेफ्टी टॉप एंड वैरिएंट स्टाइल में कई केबिन कम्फर्ट देखने को मिलेंगे जैसे कि बिना चाबी के एंट्री, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप, टच बेस्ड ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और फ्रंट पैसेंजर्स के लिए वेंटीलेटेड सीट्स. इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक सन रूफ भी देखने को मिलेगा. इसमें कुल 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम और ABS और EBD के साथ सेफ्टी इक्विपमेंट होंगे.