फरवरी का महीना हर कपल के लिए बहुत खास होता है। क्योंकि इसी महीने में 7 तारीख से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। 10 फरवरी यानी आज को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कपल अपने पार्टनर(patner ) को टेडी देकर अपने प्यार की क्यूटनेस और रिश्ते की मिठास को फिर से ताजा करते हैं।
कहा जाता है कि हम अपने पार्टनर को टेडी बियर इसलिए देते हैं ताकि जब हम उनके साथ न रहें तो वह टेडी उन्हें हमारी कमी महसूस न होने दें। इतना ही नहीं कई लोग तो टेडी को 24 घंटें अपने साथ रखते हैं। कुछ लड़कियों को तो टेडी का ऐसा क्रेज होता है कि उनका पूरा कमरा ही टेडी बियर से सजा रहता है।
read more :Valentine Week 2022 : वैलेंटाइन वीक के पुरे हफ्ते की जानें लिस्ट,जानें किस दिन क्या है खास
बचपन की याद जुड़ी होती(memory )
अगर आपकी पार्टनर भी ऐसी हैं तो आपको टेडी बहुत सोच समझकर खरीदना चाहिए। क्योंकि इस तरह के लोगों के लिए जरूरी है कि टेडी सॉफ्ट हो। इसके अलावा टेडी डे को इसलिए भी सेलिब्रेट(celebrate ) किया जाता है ताकि कपल्स अपना बचपना उस टेडी बियर के सहारे अपने पार्टनर को दिखा सकें। टेडी से हर किसी की बचपन की याद जुड़ी होती है और इस टेडी(teddy ) के साथ हम फिर से एक बार अपने उन दिनों को याद करते हैं।
आखिर गिफ्ट में टेडी ही क्यों (gift )
टेडी लड़कियों की पहली पसंद है, बचपन से ही उनका एक अच्छा दोस्त होता है टेडी। इसलिए इससे बेहतर गिफ्ट कुछ और नहीं हो सकता है। लेकिन ध्यान दें अगर किसी लड़के को ये गिफ्ट देंगे तो भले वो प्रेम मे इस उपहार को लेने से इनकार न करें लेकिन ये टेडी के किसी कोने में ही छुपा रहेगा।