बिलासपुर। bilaspur बिलासपुर में एक सप्ताह पहले पिकनिक picnic मनाने गए दो नाबालिग ही अपने दोस्त के हत्यारे निकले। दरअसल, 11वीं कक्षा का छात्र एक सप्ताह से गायब था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। तभी जंगल में अधजली लाश मिली। उसके पास पड़े चप्पल और ऊनी टोपी से मरने वाले की पहचान लापता छात्र के रुप में की गई। इसके बाद पुलिस ने उसके दो नाबालिग दोस्तों से पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने शराब के नशे में विवाद होने पर छात्र की हत्या कर दी थी। मामला कोटा और सकरी थाना क्षेत्र का है।
also read : 1 करोड़ की ब्राउन शुगर जब्त, स्पेशल टास्क फोर्स ने तस्कर को किया गिरफ्तार
कोटा क्षेत्र के कोरी डेम के जंगल में वनकर्मी ने बुधवार दोपहर 12 बजे अधजली लाश देखी, तब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। TI दिनेश चंद्रा और SDOP आशीष अरोरा ने घटनास्थल और आसपास जांच की, तब घटनास्थल पर ऊनी टोपी और चप्पल के साथ ही शराब की बोतल मिली। इस घटना के बाद पुलिस ने आसपास के थानों से गुम इंसानों की जानकारी मंगाई। साथ ही ऊनी टोपी और चप्पल को पुलिस के वाटसऐप ग्रुप में शेयर किया गया। तब सकरी थाना क्षेत्र के काठाकोनी से दो फरवरी से गायब 12वीं छात्र मयंक रात्रे उर्फ अप्पू (17 साल) के पिता अजय रात्रे ने टोपी को पहचान लिया।