शादियों में बिन बुलाए बारातियों से बड़ी समस्या होती है, क्योंकि ऐसे मेहमान आपका बजट बिगाड़ देते हैं, लेकिन सोचिए यदि किसी शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमान के तौर पर जंगली जानवर पहुंच जाएं तो क्या हाल होगा। कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार की रात छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के हल्बा गांव में। शादी समारोह में मेहमानों की भीड़ के बीच जंगली भालू अचानक घुस आए वह भी एक दो नहीं पूरे पांच भालुओं का झुंड। यह देखकर हड़ंकप मच गया।
दरअसल, कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के हल्बा गांव में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक काफी बढ़ा हुआ है। आए दिन जंगली भालू और तेंदुआ के गांव में घुसने की जानकारी निकलकर सामने आती रहती है। बुधवार को गांव के सीताराम के घर शादी कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें मेहमानों की भीड़ भी लगी हुई थी। पांच भालुओं का समूह अचानक समारोह स्थल के भीतर घुस गया और बर्तनों में पड़े झूठे भोजन पर टूट पड़े। पांच भालुओं को देख मेहमानों में भगदड़़ मच गई। राहत की बात यह रही कि लगभग आधे घंटे के बाद सभी भालू बैगर किसी को नुकसान पहुंचाए जंगल की ओर चले गए।
भालुओं को देख मेहमानों के उड़े होश
शादी समारोह में भालुओं की एंट्री होते ही अफरा-तफरी मच गई। भालुओं ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। शादी समारोह में भालुओं के आने की यह पहली घटना है। बाड़ी में मेहमानों के खाने के बाद बचत खाना को फेंका गया था। भोजन की खुशबू के कारण ही भालू आए थे। आधे घंटे तक भालू बाड़ी में मौजूद रहे। कुछ लोगों ने ज़ूम करके भालुओं का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। भालुओं के वापस जाने के बाद शादी वाले घर में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। दहशत में घर के लोगों ने पुलिस व वन विभाग को भी सूचना दी थी।