बिलासपुर। सिविला लाईन थाना (civil line police station) में नशीले पदार्थों की तस्करी (drug trafficking) का मामला सामने आया है। यूपी से छत्तीसगढ़ में ब्राउन शुगर (brown sugar in chhattisgarh) लाकर खपाने वाले दो पैडलर्स को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों युवक बनारस से ब्राउन शुगर लाते थे। पुलिस ने उनके पास से 63 हजार रुपये का 21 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है।पूछताछ और कॉल डिटेल्स के जरिए पुलिस बनारस के डीलर की तलाश कर रही है।
बिलासपुर एसपी पारुल माथुर (Bilaspur SP Parul Mathur) ने नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ नारकोटिक्स सेल (Narcotics Cell) बनाया है। टीम शहर में गांजा सहित अन्य नशे का सामान बेचने वालों पर नजर रखने और उनकी धर-पकड़ करने का काम करती है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बनारस से यात्री बस में ब्राउन शुगर लेकर आ रहा है। टीम ने नेहरू चौक पर घेराबंदी कर बस से उतरने वाले जरहाभाठा निवासी आकाश खरे (Akash Khare) को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उससे 21 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
छत्तीसगढ़ में 100 किलो सफेद चंदन लकड़ी की तस्करी, बोरियों में भरकर यूपी ले जाने की फिराक में थे तस्कर
मुंगेली के रहने वाले युवक ने मंगाया था ड्रग्स
पुलिस ने जब आकाश से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो मुंगेली के धरमपुरा निवासी राहुल सिंह बहेलिया के कहने पर बनारस से ब्राउन शुगर लेकर आया था। इसके बदले उसे 10 हजार रुपये मिले थे। उसने बताया कि राहुल ये ड्रग्स (ब्राउन शुगर) लेने आएगा। इसके बाद पुलिस ने नेहरू चौक पर नाकाबंदी की। थोड़ी देर में राहुल वहां पहुंचा तो पुलिस ने आकाश की निशानदेही पर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसकी स्कूटी और तीन मोबाइल भी जब्त किया है। दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया है।
ढाई हजार रुपये प्रति ग्राम
पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वे दोनों खुद ब्राउन शुगर का नशा (brown sugar addiction) करते हैं। इसके साथ ही वे दोस्तों को भी इसे ढाई हजार रुपये प्रति ग्राम बेचते हैं। राहुल ने बताया कि वह अपने परिचित या दोस्तों को यूपी भेजकर ये सब मंगाता था। पहले भी वो आकाश को नशे का सामान लाने के लिए (drug trafficking) भेज चुका है। फिलहाल इस पूछताछ में पुलिस को बनारस के एक डीलर के बारे में पता चला है।