छत्तीसगढ़ में फेसबुक पर दोस्ती और प्यार हुआ। लड़की के घरवालों ने पहले शादी कराने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में मुकर गए। माता-पिता के फैसले से नाराज युवती ने सीएम भूपेश बघेल और सरगुजा आईजी से इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद महिला आयोग ने दोनों की शादी कराई।
ऐसे शुरू हुआ प्रेम प्रसंग
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के पटना अंतर्गत अमहर गांव की मनीषा कुशवाहा (22 वर्ष) का प्रेम प्रसंग सूरजपुर जिले के शैलेंद्र कुशवाहा (25 वर्ष) से चल रहा था। दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों दिन में कई बार बातचीत करते थे। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई और शादी करने का फैसला कर लिया। जब मनीषा के परिजनों ने शादी कराने से इनकार कर दिया तब मनीषा ने तय किया कि वह परिजनों की रजामंदी से शादी कर विदा होगी।
समझाने के बाद माने, धूमधाम से विवाह
युवती ने सीएम भूपेश बघेल व सरगुजा आईजी से शिकायत की तब पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मनीषा के घरवालों को समझाया। समझाने के बाद मनीषा के पिता शिवनाथ और परिवारजनों ने शादी के लिए हामी भर दी। गुरुवार को दोनों की शादी जिला प्रशासन के अफसरों की मौजूगी में हुई। पटना के राम जानकी मंदिर पटना दोनों परिणय सूत्र में बंधे। दोनों की शादी के दौरान महिला आयोग की कल्पना शर्मा, महिला बाल संरक्षण अधिकारी वित्तबाला श्रीवास्तव, पटना थानेदार सौरभ द्विवेदी सहित तमाम पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
शादी के बाद दोनों खुश, जताया आभार
मनीषा ने एमए तक पढ़ाई की है और शैलेंद्र ने आईटीआई किया है। मनीषा ने बताया कि हम दोनों एक-दूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। एक-दूसरे के बिना नहीं जी सकते। परिवारजनों के राजी नहीं होने पर हमने प्रशासन की मदद ली और कोरिया पुलिस की मदद से अब हमारी शादी हुई है। शैलेंद्र ने कहा कि शादी से हम दोनों खुश हैं। मनीषा ने कहा कि हम दोनों ने साथ में जीने-मरने की कसम खाई और शादी करने का फैसला कर लिया था। उसकी इच्छा पूरी होने से अब वह बेहद खुश हैं। उन्होंने जिला जिला व पुलिस प्रशासन का आभार भी जताया।