कर्नाटक में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद के बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस्लाम के इतिहास में महिलाओं के घूंघट पहनने से इनकार करने के मामले सामने आए हैं। वह कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर अपने रुख के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
अपने बेबाक बयानबाजी से सुर्खियों में रहने वाले केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इस्लाम के इतिहास में महिलाओं के घूंघट पहनने से इनकार करने के मामले पहले भी सामने आए हैं। उन्होंने हालांकि अपनी बात का विस्तार से वर्णन नहीं किया। खान ने अपनी बात को साबित करने के लिए एक युवा महिला की कहानी सुनाई, जिसे पवित्र पैगंबर का रिश्तेदार कहा जाता है।
जानिए आरिफ खान ने क्या कहानी सुनाई
केरल के राज्यापाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “मैं आपको सिर्फ एक उदाहरण बताऊंगा। एक युवा लड़की, जो खुद पैगंबर के घर में पली-बढ़ी थी और वह पवित्र पैगंबर की पत्नी की भतीजी थी। वह लौकिक रूप से सुंदर थी। उन्होंने कहा कि इतिहास यही कहता है, इसे पढ़िए। कहानी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जब मध्यकाल में महिला का पति कूफा का तत्कालीन गवर्नर था, तो हिजाब न पहनने के लिए उसे फटकार लगाई गई थी। भगवान ने उसे सुंदर बनाया था और सर्वशक्तिमान ने उस पर सुंदरता की मुहर लगा दी थी। खान ने कहा, “उसने कहा कि मैं चाहती हूं कि लोग मेरी सुंदरता देखें और मेरी सुंदरता में भगवान की कृपा देखें और भगवान का शुक्रगुजार रहें। इस तरह पहली पीढ़ी (इस्लाम की) की महिलाओं ने व्यवहार किया। मैं बस इतना ही चाहता हूं कहो।
गौरतलब है कि हिजाब विवाद पहली बार जनवरी में कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में भड़का था, जहां छह छात्राओं ने निर्धारित ड्रेस कोड के उल्लंघन में हेडस्कार्फ़ पहनकर कक्षाओं में भाग लेने की कोशिश की थी। उन्हें परिसर छोड़ने के लिए कहा गया था। इसके बाद हिजाब को लेकर विवाद कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में फैल गया। जवाब में कुछ छात्रों ने कॉलेज में भगवा शॉल ओढ़कर भी प्रतिक्रिया दी। हालांकि ऐसे भगवाधारी छात्रों को भी कक्षाओं में प्रवेश करने से रोका गया।