बैंकॉक। थाईलैंड (Thailand) में एक विज्ञापन ने ऐसी गलतफहमी पैदा की कि लोग बाल काटने वाली दुकान को थाई वेश्यालय (Thai Brothel) समझ बैठे। दरअसल, विज्ञापन में कुछ बेहद हॉट महिलाएं कुर्सी पर बैठे पुरुषों के साथ नजर आ रही हैं। जिस अंदाज में उन्होंने पोज दिए हैं, उसे देखकर पता लगाना मुश्किल है कि दुकान में केवल बाल काटे जाते हैं या कुछ और भी होता है। ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Facebook पर पोस्ट की थीं तस्वीरें
थाईलैंड के नाखोन सावन सिटी में ‘रियल कट 4’ (‘Real Cut 4’) नामक एक नाई की दुकान (Real Cur 4 Thai Barber Shop) ने अपने एडवर्टाइजमेंट की कुछ तस्वीरें फेसबुक (Facebook) पर शेयर की हैं, जिनमें कम कपड़े पहनी महिलाएं पुरुष क्लाइंट के साथ नजर आ रही हैं। भले ही इन तस्वीरों को दुकान के विज्ञापन के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन लोगों को इसका कुछ और ही मतलब समझ आया।
बवाल मचा तो देनी पड़ी सफाई
सोशल मीडिया पर इस दुकान को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई है. कई यूजर्स ने इसे थाई वेश्यालय तक करार दे दिया है. एक शख्स ने पूछा कि यह नाई की दुकान है या मसाज पार्लर. दूसरे ने लिखा कि यह शर्म की बात है कि मैंने कल यहां बाल कटवाए थे. इस विज्ञापन ने इतना तूल पकड़ा कि दुकान के मालिक को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ गया. रियल कट के फेसबुक पेज पर इस बारे में सफाई दी गई है।
‘यह सिर्फ प्रमोशनल फोटोशूट था’
फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है, ‘हमारे पेज पर प्रकाशित विज्ञापन को देखने के बाद बड़ी संख्या में कॉल और इनक्वायरी आई हैं. ऐसा लगता है कि हम अपनी नाई की दुकान पर जो सर्विस देते हैं, उसके बारे में कुछ गलतफहमी पैदा हो गई है. यह सिर्फ एक प्रमोशनल फोटोशूट था. हमारे पास एक महिला, दो पुरुष बार्बर हैं और तस्वीरों में जो दिख रहे हैं वे हमारे मालिक हैं’. फोटोशूट में शामिल लड़कियों में से एक ने बताया कि विज्ञापन में दुकान के मालिक की पत्नी और उसकी दोस्त भी हैं, जो बस मदद के लिए फोटोशूट में शामिल हुई थीं।