रायपुर। रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में रेकी कर बंद मकानों और दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले छह अंतरराज्यीय चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इसके साथ चोरी का सामान खरीदने वाले 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक थाना कबीर नगर एवं डीडी नगर में चार सूने मकानों में चोरी की घटना में आरोपितों की तलाश थी।
पकड़ा गया आरोपित शिवा राव पूर्व में चोरी के दो मामले में जेल से रिहा हुआ है। वीर अभिमन्यु, शिवा राव एवं सूरज सिंह चोरी के सोने एवं चांदी के जेवरातों को महादेव घाट रोड़ स्थित चिराग ज्वेलर्स के संचालक राजू गोस्वामी एवं उसके भाई दीपक गोस्वामी को कम दाम पर बेंच देते थे। ज्वेलर्स दीपक गोस्वामी को पुलिस ने पकड़ा है। सभी के पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवर ओर स्कूटी बरामद किया गया है। जबकि ज्वेलर्स राजू गोस्वामी फरार हो गया।
कबीर नगर निवासी काजल सिन्हा ने थाना कबीर नगर में 7 दिसंबर को पति के साथ मैहर देवी दर्शन करने गई थी। इस दौरान चोरों ने आलमारी से सोने, चांदी के जेवरात, नकदी रकम एवं एक मोबाइल चुरा लिया था। डीडी नगर के रोशन देवांगन के घर का ताला तोड़कर 2 नवंबर को सोने, चांदी के जेवरात एवं नकदी चोरी कर लिया था। डीडी नगर के राहुल ध्रुव के सत्यम विहार कालोनी के बंद घर में जेवरात चोरी किया था। डीडीनगर के सतीश कुमार श्रीवास 3 दिसंबर को मेन गेट के दरवाजे का ताला आलमारी के लाकर से नकदी चोरी किया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों को पकड़ा।