क्या आप भी खुद का बिज़नेस(business ) शुरू करने का सोच रहे है। ऐसे में अगर आप भी कोई मुनाफे वाला बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए हम आज के बिज़नेस आईडिया (business idea ) में बात करेंगे डिस्पोजल पेपर(disposal paper ) कप की।
हम सब जानते है आज के वक़्त में पेपर कप(paper cup ) की डिमांड(demand ) बहुत ज्यादा है। इस बिजनेस(business ) को आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते हैं। साथ ही इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सरकार आपको मुद्रा योजना के तहत मदद भी करेगी। तो आइए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।
read more :Business : आज ही PNB में खुलवाए अकाउंट और ले जाए 20 लाख रुपये का अमाउंट, जानें कैसे
बात अगर लागत की और मुनाफा (profit and loss )
इस बिजनेस के खर्च पर नजर डालें तो इसके मटेरियल पर 3.75 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। वहीं, इसके यूटिलिटीज पर 6000 रुपये तक का खर्च आ सकता है. इसके अलावा अन्य खर्चों में लगभग 20,500 रुपये तक लग सकते हैं। साथ ही जान लें कि अगर आप साल के 300 दिन काम करते हैं तो इतने दिनों में आप दिनों में 2.20 करोड़ यूनिट पेपर कप तैयार कर सकते हैं
सरकार(government ) भी करती है मदद
इस योजना(yojana ) के तहत कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट का 25 फीसदी आपको खुद के पास से निवेश करना होगा। मुद्रा योजना के तहत 75 फीसदी लोन सरकार देगी।
किन चीजों की पड़ेगी जरूरत?
इसके लिए आपको मशीन(machine ) की जरूरत पड़ेगी जो विशेषतः मशीन दिल्ली, हैदराबाद, आगरा एवं अहमदाबाद समेत कई शहरों में मिलती है। इस तरह की मशीनें तैयार करने काम इंजीनियरिंग वर्क करने वाली कंपनियां करती हैं।
मशीनरी, इक्विपमेंट फिस इक्विपमेंट और फर्नीचर, डाई, इलेक्ट्रिफिकेशन, इंस्टालेशन और प्री आपरेटिव के लिए 10.70 लाख रुपये तक लग सकते हैं।