रायपुर-बिलासपुर(raipur -bilaspur ) नेशनल हाइवे(national highway ) स्थित ग्राम खैरा के एक ढाबा के पास नीले रंग के हाइवा वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इससे एक की मौत(death ) हो गई, वहीं दो घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक चंद्रभान निषाद, अरविंद निषाद के साथ बुधवार की रात करीब 11 बजे स्कूटी में सवार होकर अकोली(Okali ) से किरता जा रहे थे। तभी वे खैरा पहुंचे थे कि रायपुर की ओर से आ रही तेज हाइवा वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में रोशन के पैर, हाथ और अरविंद के हाथ-कलाई में चोट आई थी। चंद्रभान के सिर पर भी चोट आई थी। तीनों घायलों को प्राइवेट वाहन(private ) से सरगांव हॉस्पिटल(hospital ) लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने चंद्रभान निषाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अरविंद व रोशन का इलाज जारी है। गुरुवार को नांदघाट पुलिस ने हाइवा चालक(hiva ) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
देशभर में बढ़ते सड़क हादसे(road accident )
सार्वजनिक मार्ग(common road ) पर तेज गति से या लापरवाही से वाहन चलाने से ”चोट” लगने के मामले 2020 में 1.30 लाख, 2019 में 1.60 लाख और 2018 में 1.66 लाख रहे, जबकि इन वर्षों में ”गंभीर चोट” लगने के क्रमश: 85,920, 1.12 लाख और 1.08 लाख मामले दर्ज किये गए। इस बीच, देश भर में 2020 में रेल दुर्घटनाओं में लापरवाही(careless ) से मौत के 52 मामले दर्ज किए गए। 2019 में ऐसे 55 और 2018 में 35 मामले दर्ज किए गए थे।