भारतीय तटरक्षक बल(INDIAN COAST GUARD )) में नौकरी कर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है। रक्षा मंत्रालय के तहत इंडियन कोस्ट गार्ड ने सिविलियन के 80 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी 23 फरवरी तक इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और प्रैक्टिकल के आधार पर होगा
आवेदन की प्रक्रिया -online
ज़रूरी तारीख़े (important dates )
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 फरवरी 2022
इन पदों पर होंगी भर्ती (post )
इंजन ड्राइवर 8
सारंग लस्कर 3
स्टोर कीपर ग्रेड II 4
सिविलियन मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर 24
फायरमैन 6
आईसीई फिटर 6
स्प्रे पेंटर 1
एमटी फिटर/ एमटी टेक/ एमटी टेक 6
एमटीएस 19
शीट मेटल वर्कर 1
इलेक्ट्रिकल फिटर 1
मजदूर
1
चयन प्रक्रिया (selection process )
इंडियन कोस्ट गार्ड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा(Age limit )
आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 से 30 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
योग्यता(Qualification )
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं और आईटीआई पास अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कितना होगा वेतनमाह (salary )
इंजन ड्राइवर और सारंग लस्कर- 25500-81100
फायरमैन, मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, आईसीई फिटर, स्टोर कीपर, स्प्रे पेंटर, एमटी फिटर / एमटी टेक / एमटी मेच- 19900-63200
एमटीएस, वर्कर, इलेक्ट्रिकल फिटर, लेबर- 18000-56900
फिजिकल फिटनेस की बात करें तो (physical fitness )
ऊंचाई: 157 सेमी
दौड़: 7 मिनट में 1.6 किमी
उठक-बैठक: 20
पुश-अप्स: 10