शनि देवता(shani devta ) को न्याय का देवता कहा जाता है। इनके प्रसन्न रहने से जीवन के हर कार्य आसानी से पूरे हो जाते हैं। शनिवार(saturday ) का दिन भगवान शनि को ही समर्पित है। इस दिन शनि देवता(shani devta ) के भक्त उनकी पूजा-अर्चना पूरी श्रद्धा भक्ति से करते हैं।
ज्योतिषियों(astrologers ) के अनुसार शनि ग्रह के खराब होने से जीवन में अनेकों तरह की बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। व्यक्ति रंक से राजा और राजा से रंक बन सकता हैं। ऐसे में यदि आप शनिवार के दिन यहां बताएं गए उपायों को अपनाएं, तो शायद शनि देवता(shani) आपके जीवन की सभी विघ्न-बाधाएं दूर कर दें।
शनिवार के खास उपाय:
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार(saturday ) को काली चींटी, काला कुत्ता, काली गाय या काली चिड़िया को दाना डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती हैं।
2 ज्योतिष शास्त्र के को तले से बने भोजन को भिखारी को खिलाने से शनि देवता प्रसन्न(impress ) होते हैं।
3. ज्योतिष के अनुसार शनिवार(saturday ) के दिन चौघड़िया में शाम के वक्त लंबाई के बराबर लाल रेशमी सूट नाप कर उसे एक बरगद का पत्ता तोड़े। फिर उसे साफ जल से धोकर पूछ लें। बाद में उस पत्ते से लाल रेस में सूत लपेट लें।
Read more : House Vastu Tips : आपकी सुख-समृद्धि से जुड़े हैं ये वास्तु नियम, भूलकर भी न करें अनदेखी
4.ज्योतिष के अनुसार शनिवार(saturday ) की रात में रक्त चंदन से अनार की कलम से भोजपत्र पर ओॐ ह्वीं’ को लिखकर उसकी पूजा करें, तो शनि देवता प्रसन्न(impress ) होकर आपको में धन(money ), यश, वैभव, विद्या और बुद्धि प्रदान कर सकते हैं।