देश में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ के तौर पर तीसरी लहर का सामना लोगों को करना पड़ा था। जिस तेजी से तीसरी लहर ने दस्तक दी थी और देशभर में छा गया था, अब उससे निजात मिलना शुरु हो गया है, जिन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 12 से 14 प्रतिशत तक पहुंच गया था, वहां पर अब स्थिति नियंत्रण में है और रेट 4 फीसदी तक आ गया है।
इस बची बिहार सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 संबंधी नये दिशा-निर्देश 14 फरवरी से लागू होंगे।
कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 12, 2022
बाद में, राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि जिन प्रतिबंधों को हटा दिया गया है, उनमें शादियों और अंतिम संस्कार में अधिकतम 200 लोगों की उपस्थिति का नियम भी शामिल है। इसके अलावा स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। सरकारी अधिसूचना के मुताबिक कोविड-19 दिशा-निर्देशों के तहत मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
सतर्कता अब भी जरुरी
तीसरी लहर की भयावहता से देश को छुटकारा मिल गया है, लेकिन कोरोना ने अभी भी देश नहीं छोड़ा है। मौतों का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन मौतों की संख्या 6 सौ से ऊपर है। ऐसे में सतर्कता बेहद जरुरी है। सीएम नीतिश कुमार ने भी प्रदेश की जनता को चेताया है कि प्रतिबंध हटाया जा रहा है, लेकिन खुद की सुरक्षा का जिम्मा प्रदेश के लोगों को उठाना होगा।