रायपुर। raipur राजधानी में ठगी fraud का मामला सामने आया है। यहाँ माल भेजने के नाम से 1 करोड़ 25 लाख की ठगी हुई है। पुलिस police इस मामले में आरोपी के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज crime registered कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के मूताबिक मामला सिविल लाइन civil line थाना क्षेत्र का है। एसकेएस इस्पात एन्ड पावर लि. कंपनी के प्रबंधक दीपक गुप्ता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
also read : CG CRIME NEWS : शादी कार्यक्रम से लौट रहे फोटोग्राफर और उसके दोस्त के साथ लूट, चार बदमाशों ने दिया अंजाम
शिकायत के मुताबिक, 27 मई 2021 से राजेंद्र गेयर ई 13 लघुकुंज इंडस्ट्रीज एरिया गाजियाबाद के मालिक राजेन्द्र सिंह के द्वारा विभिन्न उपकार भेजने के नाम पर एसकेएस इस्पात के प्रबंधक से 1 करोड़ 25 लाख रुपये लिए थे। पर काफी महीने बीत जाने के बाद भी राजेन्द्र सिंह ने ना तो माल भेजा और ना ही लिए गए रूपए लौटाए। करोड़ो रूपये देने के बाद भी जब उपकरणों की डिलेवरी नहीं की गई तो, खुद को ठगा हुआ महसूस कर एसकेएस इस्पात के प्रबंधक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।