शंकर नगर(shankar nagar ) ओवर ब्रिज(overbridge ) पर मॉर्निंग वॉक(morning walk ) के लिये निकले युवक को तेज रफ्तार(high speed ) कार ने म टक्कर मारी। इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक की पहचान आनंद केडिया(anand ) उम्र 40 साल निवासी गोल्डन होम्स खम्हारडीह के रूप के हुई है।मारुति XL6 कार CG04-NN-9095 ने मारी टक्कर। खम्हारडीह पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर कार जब्त कर लिया है।
आपको बता दे कि हैवी ट्रैफिक(traffic ) के बनाई गई रिंग रोड इन वार्डों के 2 लाख से ज्यादा लोगों का मुख्य मार्ग है। भारी गाड़ियों से दोपहिया तक, इस सड़क से 24 घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा वाहन गुजर रहे हैं। इतने ट्रैफिक के लिए सबसे बड़ा खतरा इस रोड के निचले डिवाइडर(divider ) बन गए हैं, क्योंकि इनकी घास खाने के लिए इस सड़क के 8 किमी हिस्से में जगह-जगह मवेशियों का डेरा रहने लगा है। यही नहीं, बार-बार डामरीकरण से कई जगह सड़क की सतह से डिवाइडर बमुश्किल 6 इंच ही बचा है इसलिए बाइक(bike ) तो दूर, थोड़ी तोड़फोड़ कर लोग कारें भी क्रास कर रहे हैं।
सड़क हादसों की वजह मवेशी(cattle )
पुलिस के सर्वे में यह बात आई थी कि इस सड़क(road ) पर दिनभर में एक हजार से ज्यादा मवेशी सड़क क्राॅस(road cross ) कर रहे हैं। इस सड़क के पांच थानों (तेलीबांधा, राजेंद्रनगर, टिकरापारा, डीडीनगर और आमानाका) में सब मिलाकर सालभर में 800 से ज्यादा छोटे-बड़े हादसे(accident ) हो रहे है। इनमें 35 फीसदी (300 से ज्यादा यानी रोजाना 1) हादसों की वजह मवेशी(cattle ) हैं।